ब्रिक्स और बिम्सटेक सम्मेलन में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह अपनी 'सबसे प्यारी औलाद' बन चुके आतंकवाद के अंधेरे को 'गले लगाता है और फैलाता' है। उन्होंने आतंकवाद से मुकाबले के लिए निर्णायक लड़ाई की वकालत करते हुए कहा कि राज्य प्रायोजित आतंकवाद की निंदा करने के दिन बहुत पहले लद गए, अब यह खड़े होने और कार्रवाई करने का वक्त है। लिहाजा, ब्रिक्स और बिम्सटेक के लिए जरूरी है कि वे एक समग्र प्रतिक्रिया जाहिर करें जिससे आतंक के दोषियों के खिलाफ हमारे समाज को सुरक्षित रखा जा सके।