भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 सम्मेलन के अंतिम दिन आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में 'एक देश' आतंकवाद फैला रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसा कहकर मोदी ने सीधे सीधे संदेश दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा सकता है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों का बहिष्कार होना चाहिए।