अभय प्रशाल में बना टेबल टेनिस पौध का नया रिकॉर्ड

2019-09-20 0

मध्यप्रदेश की खेल राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में आधुनिक टेबल टेनिस सुविधाओं से सुसज्जित अभय प्रशाल में उस वक्त नया कीर्तिमान बना जब अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने रीजनल एशियन होप्स के आयोजन की जिम्मेदारी उसे सौंपी। 7 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में 9 देशों के 24 खिलाड़ी और 16 कोच शिरकत कर रहे हैं। पूरे एशिया में यह अपने आप में लगने वाला पहला कैंप है, जिसमें 12 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिका विश्वस्तरीय टेबल टेनिस के गुर सीखेंगे।