सुनने में आया है कि 'ट्यूबलाइट' की स्क्रिप्ट ओरिजनल नहीं है। यह 2015 में प्रदर्शित हुई हॉलीवुड मूवी 'लिटिल बॉय' का रीमेक है। अंतर इतना है कि 'लिटिल बॉय' में पिता और पुत्र की कहानी थी, जिसे बदलकर 'ट्यूबलाइट' में दो भाइयों की कहानी कर दिया है।