हैप्पी भाग जाएगी : फिल्म समीक्षा, Movie Review : Happy Bhag Jayegi

2019-09-20 7

इस फिल्म के निर्माताओं में एक आनंद एल राय भी हैं जिन्होंने तनु वेड्स मनु बनाई हैं। उनकी फिल्म की छाप हैप्पी भाग जाएगी पर नजर आती है। हालांकि इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। सिचुएशनल कॉमेडी, चुटीले संवाद और शानदार एक्टिंग के कारण 'हैप्पी भाग जाएगी' दर्शकों को हैप्पी करती है।