हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने वाले पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि यह देश आतंकवाद को सरकारी नीति की तरह इस्तेमाल करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए उसे यूएन के मानवाधिकार कमेटी का सदस्य नहीं बनाया जा सकता है। अकबरुद्दीन ने की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकारों पर बहस के दौरान कश्मीर और वानी की मौत के बारे में जिक्र किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। यह पाकिस्तान को हाल में दिया गया सबसे करारा जवाब माना जा रहा है।