रितिक रोशन ने ठुकराई करण जौहर की फिल्म

2019-09-20 5

करण जौहर ने रितिक रोशन को लेकर अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन के तले 'अग्निपथ' बनाई थी। इसके बाद उन्होंने रितिक को 'शुद्धि' फिल्म का ऑफर दिया। रितिक ने यह फिल्म स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते छोड़ दी। शुद्धि के बाद करण ने हाल ही में रितिक को एक और फिल्म 'कलंक' का ऑफर दिया। इसे '2 स्टेट्स' बनाने वाले अभिषेक वर्मन निर्देशित करने वाले हैं, लेकिन रितिक ने 'कलंक' यह कह कर करने से मना कर दिया कि वे इस समय पीरियड ड्रामा करने के मूड में नहीं हैं। रितिक की अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'मोहनजो दारो' भी पीरियड ड्रामा है। पीरियड ड्रामा करने में बहुत मेहनत करना होती है और रितिक लगातार इस तरह की फिल्म नहीं करना चाहते। वे हल्की-फुल्की फिल्म करना चाहते हैं।