अनुष्का के बिना बनेगी 'सुल्तान 2' ?

2019-09-20 2

बॉलीवुड के खबरचियों का कहना है कि आदित्य ने फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर से कहा है कि इसका सीक्वल बनाने की तैयारी शुरू करो और जल्दी से स्क्रिप्ट फाइनल करो। आदित्य चाहते हैं कि धूम की तरह सुल्तान के भी सीक्वल बने। सलमान भी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं और उन्होंने भी सुल्तान 2 करने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।