20 वर्ष पुराना गाना शिल्पा शेट्टी के लिए बना मुसीबत

2019-09-20 9

1996 में 'छोटे सरकार' नामक एक फिल्म प्रदर्शित हुई थी। इस मूवी में शिल्पा शेट्टी के साथ गोविंदा और कादर खान महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म का गीत 'एक चुम्मा तो मुझको उधार दे दे, बदले में यूपी-बिहार ले ले' खूब लोकप्रिय हुआ था। ठुमके लगाती शिल्पा पर यह गाना फिल्माया गया था।