मामला खुशी का था। हाउसफुल 3 की कामयाबी का जश्न मनाया जा रहा था। केक की जगह पिज्जा काटा गया और सभी को खिलाया गया। जब सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ तो सब से ज्यादा सवाल अक्षय कुमार से ही पूछे गए। अक्षय कुमार से पूछा गया कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती हैं, लेकिन जब बात अवॉर्ड्स की आती है तो उनका कही नाम नजर नहीं आता।
अक्षय की दु:खती नस में हाथ रख दिया था। यह सवाल सुनकर अक्षय रो पड़े और रूमाल निकाल कर आंसू पोंछे। फिर जवाब दिया।