ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के साथ काम कर रही हैं। ऐश्वर्या का कहना है कि रणबीर ऐसे अभिनेता हैं जो बेहद टेंशन भरे माहौल को भी खुशनुमा बना सकते हैं। रणबीर का सेंस ऑफ ह्यूमर बेहद उम्दा है।
करण का कहना है कि फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर की अलग उम्र के बावजूद एक जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ऐश्वर्या ने बताया "मैं रणबीर से काफी लंबे अरसे बाद सेट पर मिली, लेकिन वह सचमुच अद्भुत है। हम मिलकर काफी मस्ती करते हैं और इसका असर फिल्म में साफ नजर आने वाला है। रणबीर युवा कलाकार होते हुए भी बेहद सधे हुए व्यक्ति हैं।"