इस 'खान' के साथ सनी लियोन करेंगी रोमांस

2019-09-20 10

सनी लियोन की हालिया रिलीज फिल्म 'वन नाइट स्टैंड' ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा। बुरी तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म से सनी उबर कर अपने काम में जुट गई हैं। इसी बीच सनी को एक बेहतरीन फिल्म मिली है जिसमें वे बॉलीवुड के इस 'खान' के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी।

सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ वे 'तेरा इंतजार' नामक फिल्म करने जा रही हैं। इसे राजीव वालिया बना रहे हैं और अगस्त से शूटिंग शुरू हो जाएगी। भारत के साथ इसे विदेश में भी फिल्माया जाएगा। सनी से जुड़े लोगों के अनुसार सनी ने इस तरह की फिल्म आज तक नहीं की है।