आईएस सरगना बगदादी के मारे जाने की खबर

2019-09-20 1

आतंकवादी संगठन आईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में मरे जाने की खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईएस की संवाद समिति अमाक न्यूज ने कहा है कि रविवार को बगदादी की मौत हो गई है। इसके पहले, सोमवार को इराकी टीवी ने दावा किया था कि बगदादी हवाई हमले में घायल हो गया है। सीरियाई सीमा के निकट गुरुवार को हुए हवाई हमलों में आईएस कमांडरों के छिपने के ठिकानों को निशाना बनाया था। इस हमले में अल-बगदादी के साथ ही आईएस का एक अन्य कमांडर भी घायल हो गया था। हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक रूप से अमेरिका या अन्य सहयोगी देशों का बयान सामने नहीं आया है।