अर्जुन कपूर का नाम इन दिनों सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से जोड़ा जा रहा है और अर्जुन का कहना है कि इस तरह की बातें सुन कर उन्हें शर्म आती हैं। वे कहते हैं 'आथिया मेरी बहन की दोस्त हैं। लोग भूल जाते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में भी दोस्त होते हैं। मैं उसे वर्षों से जानता हूं। समझ नहीं पा रहा हूं कि अचानक इस तरह की बातें क्यों शुरू हो गई हैं। जिसे आप वर्षों से जानते हो उसके साथ नाम जोड़ा जाना आपको शर्मिंदा करता है। अथिया स्वीट गर्ल है।'
30 वर्षीय अर्जुन को अब इस तरह की गॉसिप की आदत हो चुकी है। वे कहते हैं 'मीडिया ने अथिया और मुझे साथ पार्टी करते देखा और हमारी डेटिंग की बातें फैला दीं। इस तरह की बातें फिल्म इंडस्ट्री का ही हिस्सा है। अब मुझे इस तरह की बातों की आदत हो चुकी हैं।