केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल के करीब दो वर्ष होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुद्रा योजना, एलपीजी कवरेज में वृद्धि, गांवों में विद्युतिकरण समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और भाजपा सांसदों से इस सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कहा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध है। बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सरकार एवं पार्टी के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बैठक के दौरान वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले का विषय भी उठा जिसको लेकर भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बना रही है।