श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने एनजीटी के निर्देशानुसार 25 लाख रुपए की राशि जुर्माने के रूप में भर दी है। शेष राशि 4 करोड़ 75 लाख को भरने के लिए उन्हें चार सप्ताह का समय दिया गया है। विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन को लेकर एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग पर पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था साथ ही कुछ निर्देश भी दिए थे। संस्था ने एनजीटी में अर्जी दाखिल करके कहा है कि जुर्माने की पांच करोड़ रुपए की राशि जमा करने और अधिकरण के सभी निर्देशों के पालन के लिए उसे कम से कम चार सप्ताह के समय की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि विश्व सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन दिल्ली में युमना तय पर 11 से 13 मार्च को किया जा रहा है।