चीन ने अमेरिका को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने दक्षिण चीन के समुद्र में मटरगश्ती बंद नहीं की तो 66 साल पुरानी जंग दोहराई जा सकती है। ये वो जंग है जिसमें चाह कर भी अमेरिका जीत न सका था। चीन के उप विदेश मंत्री के चौंकाने वाले बयान ने दुनिया के उस डर को जिंदा कर दिया है कि तीसरा विश्व युद्ध समुद्र से ही शुरू हो सकता है। ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वियतनाम की पाश्चाताप यात्रा पर हैं, सालों पहले इसी वियतनाम को तबाह करने के चक्कर में अमेरिका के 58 हजार फौजी मारे गए थे।