विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि इराक में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए पंजाब के युवक अभी जीवित हैं और उनकी रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्रीमती स्वराज ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि आतंकवादियों के चंगुल से छूटकर आए युवक की बात सच नहीं है कि उसके बाकी साथियों को मार दिया गया है। अगर ऐसा होता तो उन्हें संसद में यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं होता। करीब तीन महीने पहले 15 अरब देशों के विदेश मंत्रियों की भारतीय अधिकारियों के साथ मनामा में बैठक हुई थी जिसमें दो बड़े देशों में माना कि आतंकवादियों के कब्जे में मौजूद भारतीय जिंदा हैं। उन्हें छुड़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है।