Finance Minister Nirmala Sitharaman made big announcements in a press conference. These include big announcements like exemption in corporate tax, exemption from surcharge in capitol gains, exemption for manufacturing companies, limiting tax for investors ... But while Congress leader Jairam Ramesh has praised the government's decision The decision of the government is not coming to the opposition leaders. CPI (M) leader Sitaram Yechury tweeted and wrote that this is a kind of scandal.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े ऐलान किए. इनमें कॉरपोरेट टैक्स में छूट, कैपिटेल गेन में सरचार्ज से छूट, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए छूट, निवेशकों के लिए टैक्स को सीमित कर देना जैसे बड़े ऐलान हैं... लेकिन जहां कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार के फैसले की प्रशंसा की है वहीं कुछ विपक्षी नेताओं को सरकार के फैसले रास नहीं आ रहे है. सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर लिखा कि ये एक तरह का स्कैंडल है.