डॉक्टर बन करीना करेंगी शाहिद का इलाज

2019-09-20 1

करीना कपूर और शाहिद कपूर में एक जमाने में काफी नजदीकियां रही हैं। करीना को सैफ ले उड़े और शाहिद हाथ मलते रह गए। इसके बावजूद दोनों में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। इसकी मिसाल ये है कि दोनों 'उड़ता पंजाब' नामक फिल्म साथ कर रहे हैं। इस फिल्म में करीना कपूर डॉक्टर बनी हैं। शाहिद की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ है। क्या फिल्म में शाहिद का इलाज करीना करती नजर आएंगी? ये प्रश्न उठना स्वाभाविक है। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शाहिद और करीना भले ही 'उड़ता पंजाब' में साथ हैं, लेकिन दोनों का एक भी सीन साथ में नहीं है। ऐसे में इलाज करने वाली बात गलत है।

वैसे फिल्म के निर्देशक कोशिश कर रहे हैं कि दोनों सितारे मान जाएं तो एक सीन साथ हो जाए।