मोदी का राहुल पर कटाक्ष- उम्र बढ़ी, समझ नहीं PM Modi Takes dig at Rahul Gandhi in Lok Sabha

2019-09-20 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि कुछ लोगों की उम्र बढ़ती है, लेकिन समझ नहीं बढ़ती और समय बीतने के बाद भी वे चीजों को समझ नहीं पाते हैं। गांधी ने मेक इन इंडिया की कड़ी आलोचना करते हुए बुधवार को कहा था कि इस योजना का प्रतीक बब्बर शेर इंटरनेट और टेलीविजन पर जोरशोर से चल रहा है, लेकिन इससे किसी को रोजगार नहीं मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और इस बात पर चर्चा होनी चाहिए कि इसे सफल कैसे बनाया जाए।