संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि उत्तर सीरिया के अलेप्पो में सोमवार को कम से कम पांच अस्पतालों और दो स्कूलों पर किए गए मिसाइल हमले में बच्चों सहित तकरीबन 50 नागरिकों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने माना कि इस तरह के हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हैं।