बहादुर सैनिक हनुमंथप्पा नहीं रहे Lance Naik Hanamanthappa Passes Away

2019-09-20 0

सियाचिन में 6 दिन तक 35 फुट बर्फ के नीचे दबे रहने के बावजूद चमत्कारिक रूप से जीवित निकाले गए बहादुर सैनिक लांस नायक हनुमंथप्पा कोप्पाड का आज निधन हो गया। हनुमंथप्पा के निधन की खबर से पूरा देश में शोक में डूब गया है और राजनेता से लेकर बॉलीवुड तक की हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रही है।