सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कारोबारी विजय माल्या, उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस तथा यूनाइटेड ब्रेवरीज को विल्फुल डिफॉल्टर घोषित किया है। बैंक ने सोमवार को बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार, माल्या और उनकी दोनों कंपनियों को उनके कानूनी प्रतिनिधियों के जरिए बैंक द्वारा गठित समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था। उनकी दलील सुनने के बाद बैंक ने आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें विल्फुल डिफॉल्टर घोषित किया है।