मां को बाजीराव मस्तानी नहीं दिखाना चाहते थे रणवीर सिंह

2019-09-20 2

न केवल बाजीराव मस्तानी फिल्म की तारीफ हो रही है बल्कि रणवीर सिंह के अभिनय के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। अपनी इस फिल्म को रणवीर अपनी मां को नहीं दिखाना चाहते थे।

दरअसल रणवीर की मां उन फिल्मों से नफरत करती है जिनके क्लाइमैक्स में रणवीर द्वारा निभाए गए किरदार की मौत हो जाती है। गुंडे, लुटेरा में रणवीर का किरदार मारा जाता है और इन फिल्मों को देखने से रणवीर की मां को बेहद दु:ख पहुंचा था।

फिल्म बाजीराव मस्तानी के अंत में भी बाजीराव मारा जाता है और रणवीर को पता था कि मां यह सीन देख दु:खी होंगी इसलिए उन्होंने मां को फिल्म देखने से मना किया था, लेकिन मां ने फिल्म देख ही डाली। मां दु:खी जरूर हुईं, लेकिन अपने बेटे के अभिनय से अभिभूत हो गईं।