आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर बुधवार को झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए फिर से इस्तीफे की मांग की है। आप नेता आशुतोष, दीपक वाजपेयी, दिलीप पांडेय और सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि जेटली का यह कहना कि वे डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष थे और उनका संघ के रोजमर्रा के कामों में कोई हस्तक्षेप नहीं था, सरासर झूठ है।