वैसे तो सनी देओल आसानी से गुस्सा नहीं होते हैं, लेकिन हालात जब असहनीय हो जाए तो फिर उनका पारा चढ़ जाता है और वे रोके नहीं रूकते। ऐसा ही कुछ हुआ 'बिग बॉस 9' के सेट पर जब सनी देओल गुस्से से उबल पड़े और सेट छोड़ कर चले गए।
'घायल वंस अगेन' के प्रमोशन के लिए वे बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। सलमान से उन्होंने मुलाकात भी की। सूत्रों के मुताबिक शाम चार बजे सनी सेट पर पहुंच गए और इंतजार करने लगे कि शूट शुरू हो। रात 11 बज गए और सनी को शूट के लिए नहीं बुलाया गया। सनी के लिए पानी सिर से ऊपर का हो गया। बस 11 बजे वे सेट छोड़ कर चल दिए।