मीनाक्षी मंदिर के पास फेंके पेट्रोल बम Madurai: Petrol bombs hurled near Meenakshi Temple

2019-09-20 3

मीनाक्षी मंदिर के आसपास कुछ लोगों ने मंगलवार देर रात तीन पेट्रोल बम फेंके। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। देर रात दो घंटों के भीतर ये बम फेंके गए। बहरहाल, उनमें से सिर्फ एक बम फटा। घटनास्थल से बीयर की टूटी हुई बोतलें बरामद की गई हैं। एनएसजी द्वारा मंदिर में सुरक्षा जांच की समीक्षा के कुछ घंटों के बाद ही यह घटना हुई।