कंगना करेंगी शाहरुख खान के साथ पहली बार फिल्म

2019-09-20 1

अपने लंबे करियर में कंगना रनौट को कभी भी खान तिकड़ी के साथ फिल्म करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन यह मौका उन्हें जल्दी ही मिल सकता है। कंगना के पसंदीदा निर्देशक आनंद एल राय की अगली फिल्म में शाहरुख खान हैं। इस फिल्म में हीरोइन के बतौर कैटरीना कैफ को लिया जाना है। सूत्रों का कहना है कि आनंद पर कंगना ने दबाव बनाया है कि उन्हें फिल्म में लिया जाए और आनंद ने यह बात मान ली है। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार बौने के रोल में होंगे।