शहर के प्राणी संग्रहालय, कमला नेहरू चिड़ियाघर में शनिवार से एक हिमालयी भालू छोटू उर्फ सोनू को 'दया मृत्यु' दे दी गई। करीब तीन वर्ष से लकवे और पैर, कमर की चोटों से परेशान छोटू को जहर का इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सुलाया गया। देश में अपनी तरह का यह पहला मामला है। चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव का कहना है, यह हमारे लिए एक बहुत भारी और भावुक फैसले का दिन है।