मध्यप्रदेश के सिंगरौली में चलती बस में एक कंडक्टर का महिला को निर्वस्त्र कर तलाशी लेने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जिस समय यह घटना हुई उस समय बस यात्रियों से भरी हुई थी। घटना नवानगर के पास की है। पीड़ित महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ बस में बैढ़न से जयंत जाने के लिए चढ़ी थी। इसी बीच 2200 रुपए चोरी हो जाने की घटना हुई, जिस पर कंडक्टर ने महिला पर शक जाहिर किया। महिला अपने आप को बेगुनाह बताती रही लेकिन कंडक्टर ने उसकी एक न सुनी और तलाशी के नाम पर महिला को कपड़े उतारने को कहा।