मोदी ने आप नेता मान को पिलाया संसद में पानी : PM Modi Offers Water To AAP MP Bhagwant Mann

2019-09-20 0

लोकसभा में बुधवार को एक खुशनुमा मंजर देखने को मिला जब प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे आप सांसद भगवंतसिंह मान को कुछ बेचैनी सी महसूस हुई तो नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपना पानी का गिलास थमा दिया। मान ने पानी पीने के बाद प्रधानमंत्री के इस भाव का मुस्कुराकर आभार जताया और सदन में मौजूद सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इसका स्वागत किया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्षी सदस्य भी इस बात पर मुस्कुराते देखे गए।