प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश से आई बाढ़ का जायजा लिया। दूसरी ओर संसद में गृहमंत्री राजनाथसिंह ने बताया कि तमिलनाडु में अब तक 269 लोगों की मौत हुई है। चेन्नई में हालांकि बुधवार रात से बारिश नहीं हुई है, लेकिन राजधानी के पास चेम्बरमबक्कम झील से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से कई इलाकों में जल स्तर बढ़ गया है। एक जानकारी के मुताबिक चेन्नई के आसपास 35 झीलों में पानी खतरे के निशान से ऊपर है।