जियोनी एल्फी ई8, जानें फीचर्स : Mobile Review : gionee elife e8

2019-09-20 8

जियोनी ने अपने नए एल्फी ई8 स्मार्टफोन को 34,999 लांच किया है। जियोनी एल्फी ई8 की सबसे बड़ी खासियत इसका 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो सॉफ्टवेयर की मदद से 120 मेगापिक्सल के रिज़ॉल्यूशन की तस्वीरें ले सकता है। जियोनी के इस डिवाइस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, लूज़लेस जूम, 4के रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग, अलग से कैमरा बटन, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और 0.08 सेकंड में ऑटोफोकस जैसे फ़ीचर हैं।