गोमांस के मुद्दे पर चारों ओर से घिरे लालू प्रसाद यादव अब बाबा रामदेव के निशाने पर भी हैं। योगगुरु ने कहा है कि लालू कृष्ण नहीं कंस के वंशज हैं। रामदेव ने कहा कि लालू ने गोमांस को लेकर जो बयान दिया है, उससे यदुवंश को कलंकित कर दिया है। ऐसा व्यक्ति तो कंस का ही वंशज हो सकता है।