Even before Diwali, there was a sight of Diwali in the stock market. Investors have made a profit of five lakh crores in one stroke. In fact, on the economic front, Finance Minister Nirmala Sitharaman of the all-round Modi government announced several big decisions on Friday. Announced cuts in corporate tax and abolition of capital gains tax.
दिवाली के पहले ही शेयर बाजार में दिवाली का नज़ारा देखने को मिला। एक ही झटके में निवेशकों को पांच लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है। दरअसल, आर्थिक मोर्चे पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। कॉरपोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन टैक्स को खत्म करने की घोषणा की।
#NDADiwaliTaxGift #ModiSarkar #NirmalaSitharaman #ShareMarket