भाजपा की बारात में दूल्हा नहीं लालू : Nitish is Our 'GROOM', BJP Has None: Lalu Prasad

2019-09-20 0

लालू बोले, आरक्षण खत्म किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने जहानाबाद की एक सभा में कहा कि भाजपा और आरएसएस आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं मगर लालू के रहते ऐसा नहीं हो पाएगा। हम ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते हैं कि पेट्रोल सस्ता किया मगर लोग पेट्रोल पिएंगे या फिर दाल पिएंगे? लालू ने कहा कि भाजपा की बारात में कोई दूल्हा नहीं है, जबकि हमारे दूल्हा नीतीश कुमार हैं।