भारत पाकिस्तान वार्ता पर संकट के बादल

2019-09-20 8

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली आगामी 23 अगस्त से होने वाली एनएसए स्तर की बातचीत के टलने के आसार लग रहे हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष कश्मीर के पृथकतावादी नेताओं के मुद्दे को लेकर उलझ गए हैं। भारत ने साफ तौर पर कह दिया है कि पृथकतावादियों और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बीच किसी तरह की बातचीत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संकेत देते हुए कश्मीर के पृथकतावादी नेताओं को गुरुवार को कुछ देर के लिए नजरबंद करने के बाद रिहा कर दिया था। दूसरी ओर पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने भारत की स्थिति पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि हुर्रियत के साथ बातचीत जारी है। पाकिस्तान भारत से आदेश नहीं लेगा। वार्ता सशर्त कूटनीति पर आधारित नहीं है।