बिहार को मिला सवा लाख करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज l Bihar Gets Good Package

2019-09-20 12

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। मोदी ने आरा के रमना मैदान में 62 सौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बक्सर-पटना फोरलेन, 22 कौशल विकास केन्द्र के अलावा नौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बिहार के विकास के लिए सवा लाख करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य में पूर्व से चल रहीं योजनाओं के तहत 40 हजार 657 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मोदी ने कहा कि सवा लाख रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के अतिरिक्त पूर्व की सरकार के समय के बाकी 8282 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग की चालू योजनाओं के 12 हजार करोड़ और बांका में लोक निजी भागीदारी से स्थापित होने वाले विद्युत संयंत्र के लिए 20 हजार करोड़ रुपए जोड़ दिए जाएं तो बिहार को एक लाख 65 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे।