7 लोग इस गाड़ी में आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीट को 100 तरह से अडजस्ट की जा सकती है। जबसे ये गाड़ी बाजार में आई है तबसे हर तरफ इसी की चर्चा है। हमने गोवा में इसे चलाया और जानने की कोशिश की कि इसमें क्या है खास। सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आई ट्राइबर चलाने में कैसी है, कितना माइलेज देती है और इसमें क्या-क्या है फीचर्स दिए गए हैं ये सब जानने के लिए देखें हमारा ये रिव्यू।