भारत ने किया टैंक भेदी मिसाइल 'नाग' का परीक्षण

2019-09-20 2

भारत ने देश में ही निर्मित टैंक भेदी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के जैसलमेर स्थित चांदन फायरिंग रेंज में परीक्षण किया। यह मिसाइल हेलीकॉप्टर प्लेटफॉर्म से सात किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित किया है। नाग के एक बार सशस्त्र बलों में शामिल हो जाने के बाद मिसाइल को अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर ध्रुव से जोड़ा जाएगा।