चीन का भारत को झटका, लखवी मामले में किया पाक का समर्थन

2019-09-20 0

चीन ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग संबंधी भारत के कदम को रोक दिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रतिबंधों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र की समिति ने भारत के आग्रह पर यहां बैठक की जिसमें मुंबई हमले के मामले में लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान से स्पष्टीकरण मांगा जाना था, लेकिन चीन के प्रतिनिधियों ने इस आधार पर इस कदम को रोक दिया कि भारत के पास पर्याप्त सूचना नहीं है। गौरतलब है कि लखवी की रिहाई को लेकर अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी में चिंता जताई गई थी और उसकी फिर गिरफ्तारी की मांग की गई थी। पाकिस्तान की एक अदालत ने बीते 9 अप्रैल को लखवी को रिहा किया था।