सांसद पप्पू यादव ने एयर होस्टेस को दी चप्पल से मारने की धमकी

2019-09-20 2

राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित बाहुबली सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की। एयर होस्टेस ने यादव पर चप्पल से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। खबरों के मुताबिक घटना उस समय हुई जब पटना से उड़ान भरने वाला विमान नई दिल्ली आ रहा था। मामला इतना बिगड़ गया कि फ्लाइट के कैप्टन को दिल्ली एयर कंट्रोल को अलर्ट कर दूसरे विमानों से पहले लैंडिंग की अपील करनी पड़ी और लैंडिंग के बाद गेट खुलने पर सुरक्षाकर्मियों को बुलाना पड़ा।