चीनी मीडिया ने नरेन्द्र मोदी को कहा चालबाज l Modi playing little tricks' over border issues

2019-09-20 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन दौरे से पहले चीन के एक सरकारी अखबार ने मोदी पर अपनी घरेलू छवि चमकाने के लिए सीमा विवाद और चीन के खिलाफ सुरक्षा मुद्दों को लेकर चाल चलने के आरोप लगाए हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी 14 मई से 16 मई के बीच चीन की यात्रा पर रहेंगे।