छह दलों को मिलाकर एक बार फिर जनता परिवार बन गया है। इस वर्ष होने वाले बिहार चुनाव में जनता परिवार की अग्निपरीक्षा होगी और यही परीक्षा उसके भविष्य को तय करेगी कि ये दल कितने दिन साथ रह पाएंगे। इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं वेबदुनिया के संपादक जयदीप कर्णिक