कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला से मंगलवार को उस समय चूक हो गई जब न्यायमूर्ति राघवेंद्र सिंह चौहान को कर्नाटक के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाने के बाद वजूभाई मंच से जाने लगे जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक उस वक्त राष्ट्रगान चल रहा था। राज्यपाल को इस बात का भान ही नहीं रहा कि राष्ट्रगान चल रहा है और वह जाने लगे, जबकि मंच पर विराजमान अन्य लोग सावधान खड़े थे।