IS ने बम से उड़ाए सद्दाम हुसैन के आलीशान महल

2019-09-20 0

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के गृहनगर तिकरित में उनके नौ आलीशान महल गुरुवार को बम विस्फोट से उड़ा दिए। यहां कुल 76 महल, बंगला, कृत्रिम झील व बाग थे, जिनमें से अधिकांश दजला नदी के किनारे बने थे।