इंदौर। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में अनधिकृति रूप से असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर चक्काजाम करने भंवरकुआ चौराहे पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सैकड़ों कार्यकर्ता कॉलेज में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के बाद भंवरकुआं चौराहे पर चक्काजाम करने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गौरतलब है कि शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पिछले दो तीन दिनों से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज बंद का आह्वान किया था।