लिफ्ट में गर्दन फंसने से बालक की मौत

2019-09-20 0

इंदौर 6 सितम्बर ,इन्दौर के एक मल्टी में कचरा उठाने गये एक नाबलिंग बालक की लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत हो गई.मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगते हुए मल्टी संचालक पर केस दर्ज करने का दबाव पुलिस पर बनाया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.