मुंबई के आसमान से गिरती आफत की बारिश ने मुंबईकरों का जीना मुहाल कर दिया है। एक ओर बारिश से बिगड़े यातायात ने लोगों की कमर तोड़ दी है तो दूसरी ओर समुद्र में उठती मौत की लहरें मानो लोगों को निगलने को आतुर हैं। मानसून को लेकर लोगों की बेसब्री अब बुरे सपने में तब्दील हो चुकी है। रिमझिम बूंदों का 'आनंद' अब उन्हें 'आतंक' नजर आने लगा है।